Latest News

श्रीराम मंदिर निर्माण में आएगा 1100 करोड़ का खर्च,ऑनलाइन मिला 100 करोड़ का चंदा


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही हैं।जनवरी की शुरुआत से काम में तेजी आएगी और इस बीच ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण में आने वाली लागत की जानकारी दी गई है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही हैं।जनवरी की शुरुआत से काम में तेजी आएगी और इस बीच ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण में आने वाली लागत की जानकारी दी गई है।सोमवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक,पूरा मंदिर बनने में करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा,जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और एक्सपर्ट्स मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव के मुताबिक,यूं तो राम मंदिर बनने की लागत करीब 300 से 400 करोड़ होगी।लेकिन,पूरे राम मंदिर क्षेत्र का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।स्वामी गोविंद देव के मुताबिक,अबतक ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का दान ऑनलाइन मिल चुका है।इसके अलावा ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांव में जाना और 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर चंदा जुटाने का है।

Related Post