Latest News

चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति, जिला स्तरीय समिति की बैठक में 17 आवेदन स्वीकृत


ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति, वैकल्पिक ऊर्जा श्र्रोतों के विकास एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु संचालित मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में 17 आवेदन स्वीकृत किए गए। इस योजना के तहत 25 किलोवाॅट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जा सकते है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 30 दिसबंर,2020, ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति, वैकल्पिक ऊर्जा श्र्रोतों के विकास एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु संचालित मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में 17 आवेदन स्वीकृत किए गए। इस योजना के तहत 25 किलोवाॅट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जा सकते है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिले से प्राप्त 17 आवेदन पर स्वीकृत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के उद्यमशील युवाओं, प्रवासियों एवं कृषकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना संचालित है। उन्होंने उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा), विद्युत एवं बैंकर्स को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी उरेडा वाईएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत अभी तक उरेडा विभाग को 36 आवेदन मिले है जिसमें से 29 सही पाए गए है तथा 6 आवेदनों में कमियां पाए जाने पर निरस्त किए गए है। योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 25 किलोवॉट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किए जाएगें। इस योजना के तहत परियोजना लागत की 70 प्रतिशत राशि राज्य व जिला सहकारी बैंक से आठ प्रतिशत ब्याज की दर से लाभार्थी ऋण के रूप में ले सकेंगे तथा शेष राशि सम्बंधित लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन की जाएगी। बताया कि 25 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्षभर में लगभग 38 हजार यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए एमएसएमई ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में इच्छुक बेरोजगार युवा, किसान, प्रवासी को अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि वांछित दस्तावेजों के साथ आॅनलाइन आवेदन करना होगा। बैठक में एलडीएम पीएस राणा, जीएम डीआईसी वीएस कुंवर, ईई विद्युत कैलाश कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Post