Latest News

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच नए साल से होगी महंगी पहली जनवरी से नई दरें होंगी लागू


वाहनों की प्रदूषण जांच नए साल से महंगी हो रही है। प्रदूषण प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए तकरीबन दोगुना धनराशि वाहनस्वामी को खर्च करनी पड़ेगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वाहनों की प्रदूषण जांच नए साल से महंगी हो रही है।प्रदूषण प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए तकरीबन दोगुना धनराशि वाहनस्वामी को खर्च करनी पड़ेगी। नई दरें जारी की जा चुकी हैं।परिवहन आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक,पांच साल से प्रदूषण जांच की दरों में इजाफा किए जाने की मांग केंद्र चला रहे लोग कर रहे थे। कंम्यूटराइज्ड व्यवस्था के चलते इस पर आने वाले व्यय को देखते हुए विचारोपरांत पहली जनवरी से प्रदूषण जांच की दरों को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। पहली से नई दरें लागू हो जाएंगी। एनआईसी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर चुकी है। प्रदूषण जांच की मैनुअल व्यवस्था अब पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र योजना 2020 के अंतर्गत मार्च 2021 तक थानावार प्रदूषण केंद्र भी खोलें जाएंगे। इससे गांव-गिरांव के लोग आसानी से अपने वाहनों की जांच करा सकेंगे।

Related Post