Latest News

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग के ल‍िए म‍िली मोहलत,15 फरवरी के बाद देना होगा दोगुना जुर्माना


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से टोल प्लाजा पर कैश की लाइन पूरी तरह से खत्म करने केे न‍ि‍र्देेेेश पर कुछ द‍िन की छूट दे दी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से टोल प्लाजा पर कैश की लाइन पूरी तरह से खत्म करने केे न‍ि‍र्देेेेश पर कुछ द‍िन की छूट दे दी है। अब 15 फरवरी 2021 तक टोल प्‍लाजा पर कैश की लाइन चलेगी। उसके बाद फास्टैग के वाहन ही निकल पाएंगे। अगर वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा तो टोल प्लाजा पर निर्धारित शुल्क का दो गुना जुर्माना देना होगा। खासबात रहेगी कि टोल प्लाज पर फास्टैग के काउंटर पर फास्टैग खरीदने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है क‍ि पहले 31 दिसंबर 2020 तक फास्टैग लगवाने की अंत‍िम त‍िथ‍ि थी, लेक‍िन एनएचएआइ ने इसमें कुछ छूट दे दी है।

Related Post