Latest News

पौड़ी में जनपद के समस्त विकासखंड के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज अपने कार्यालय कक्ष, पौड़ी में जनपद के समस्त विकासखंड के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 31 दिसम्बर, 2020, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज अपने कार्यालय कक्ष, पौड़ी में जनपद के समस्त विकासखंड के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में रेखीय विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने पलायन रोकथाम योजना के तहत आजीविका के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी ध्वजवाहक योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर लाना सुनिश्चित करें। कहा कि चिन्ह्ति गांव के लोगों को योजनाओं से लाभाविंत करने हेतु योजना की समुचित जानकारी देते हुए, कार्यो को संपादित कराने में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकासखंड के बीडीओ से मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के तहत चिन्ह्ति किये गांवों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभाविंत करे। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में 15 से 20 परिवार रह रहे हैं, उन गांवों को पहले स्वरोजगार से जोड़े, जिससे इन गांवों में पलायन रूक सके। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वरोगार अपनाने के लिये प्रेरित करें, जिससे वह अपने ही गांव में मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, बकरी पालन, कृषि, उद्यान सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्ह्ति गांवों की कार्य योजना शीघ्र तैयार कर ग्रामीणांे को योजनाओं से लाभ पहंुचाना सुनिश्चित करें। कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं अन्य को सिलाई, बुनाई की ट्रेनिंग देकर योजना की जानकारी भी दे। उन्होंने कहा कि गांवों में मशरूम उत्पादन कमाई का बेहतर जरिया है, इसके लिये लोेगों को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सोलर प्लांट के लिये अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें, जिससे वह इस योजना का लाभ उठा सके।

Related Post