Latest News

रुद्रप्रयाग में पवित्र छड़ी यात्रा का पूजा अर्चना के साथ भव्य स्वागत


चारों धाम की पवित्र छड़ी यात्रा श्रद्वा उत्साह के साथ जारी है,दो धामों की यात्रा के बाद छड़ी यात्रा गुरूवार को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग में आज पवित्र छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ बता दें कि चारों धाम की पवित्र छड़ी यात्रा श्रद्वा उत्साह के साथ जारी है,दो धामों की यात्रा के बाद छड़ी यात्रा गुरूवार को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा का जगह जगह लोगो द्वारा पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया जा रहा है।आज रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में छड़ी यात्रा का पहुचने पर कोटेश्वर मंदिर के महंत शिवानंद गिरि महाराज व अन्य महंतो द्वारा पारंपरिक ढोल दमौऊ के साथ स्वागत किया गया। रुद्रा बैंड से कोटेश्वर मंदिर तक ढोल दमौऊ के साथ पैदल यात्रा की गई। यह जानकारी श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति एवं पवित्र छड़ी यात्रा के प्रमुख श्री महंत प्रेम गिरी एवं उप प्रमुख श्री महंत विद्यानंद सरस्वती ने बताया कि यात्रा सफलता पूर्वक जारी है। छड़ी यात्रा यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा को राजकीय यात्रा घोषित करने के बाद प्रशासन के साथ साथ जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्वा एवं उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। बतातें चले कि चारों धाम के लिए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा पवित्र छड़ी यात्रा शुरू किया गया है। प्रदेश के पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के लिये शुरू की गई छड़ी यात्रा को मुख्यमंत्री द्वारा विधि विघान के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गत 12 अक्टूबर को रवाना किया गया। हरिद्वार के मायादेवी मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई यह यात्रा प्र्रदेश के चारों धामों के साथ साथ अन्य पौराणिक स्थलों तथा मठ मन्दिरों से होती हुई जायेगी। चारों धामों की यात्रा के बाद पवित्र छड़ी अन्य पौराणिक स्थलों पर भी जायेगी,छड़ी यात्रा का समापन 05 नवम्बर को हरिद्वार वापसी के साथ होगी। श्रीमहंत प्रेम गिरि जी व श्री महंत विद्या नंद सरस्वती ने बताया कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने तथा जीर्णशीर्ण मठ मन्दिरों, सिद्व स्थलों के प्रति जागरूकता लाने के ध्येय से शुरू की गयी छड़ी यात्रा से प्रदेश में श्रद्वालुओं का आगमन बढ़ेगा। श्रद्वालुओं के आगमन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा छड़ी यात्रा को राजकीय घोषित किये जाने के बाद अब जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया जा रहा है। इससे पहले पवित्र छड़ी यात्रा यमुनोत्री धाम तथा गंगोत्री धाम पहुची,जहां पर पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया। छड़ी यात्रा के प्रमुख श्रीमहंत प्रेमगिरि,श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, श्रीमहंत धीरज गिरी,श्रीमहंत पुष्पराज गिरि,श्रीमहंत इन्द्रानंद सरस्वती,श्रीमहंत शिवदत्त गिरी के अलावा पत्रकार गोपाल रावत सहित कई अन्य प्रमुख लोग साथ साथ चल रहे है। जगह जगह स्थानीय लोगों के अलावा अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर वृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण भी पवित्र छड़ी का पूजा अर्चना कर स्वागत कर रहे है।

Related Post