Latest News

दिल्ली में भारी बारिश से किसानों का भीगा राशन,ठंड में कांपे पर विरोध नहीं रुका, आंदोलन जारी


नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए समय मुश्किलों भरी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए समय मुश्किलों भरी है।राजधानी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. ऐसे में पहले ही कंपकपाने वाली ठंड में प्रदर्शन कर रहे किसानों को ठंडी बौछारों का भी सामना करना पड़ा. आंदोलनकारियों ने जैसे-तैसे ट्रालियों और तिरपाल के नीचे छिपकर अपना बचाव किया. बारिश के बाद से ही बॉर्डर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीमाओं पर पहुंचर किसानों की मदद में जुटे हैं।समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक प्रदर्शनकारी ने बताया, तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं. दिल्ली में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया है. बारिश के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि किसानों को खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।हालांकि, किसानों को उम्मीद है कि सरकार कल उनकी मांगों को मान लेगी।

Related Post