Latest News

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश की 55-60 करोड़ आबादी से संपर्क का लक्ष्य


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि अयोध्या में जिस दिन राममंदिर का निर्माण शुरू

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि अयोध्या में जिस दिन राममंदिर का निर्माण शुरू होगा,उसके 36 या 39 महीने के भीतर मंदिर बनाने का काम पूरा हो जाएगा।इसकी नींव की जमीन का आकलन 70 मीटर गहराई तक राडार तरंगों के जरिए किया गया है।इसमें आईआईटी दिल्ली,मुंबई,चेन्नई और इसरो सहित देश के दस नामी संस्थानों ने अपने हिसाब से आकलन किया।मंदिर की इमारत पर भूकंप रोधी होगी।कई सौ सालों तक इमारत मजबूत बनी रहे,इस पर आईआईटी चेन्नई काम कर रहा है।देश की सवा सौ करोड़ से अधिक आबादी में हर दूसरे व्यक्ति से साक्षात संपर्क का लक्ष्य रखा गया है।कानपुर प्रांत के 21 जिलों के 50 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य है।देश के 4 लाख गांवों तक अभियान को ले जाने का लक्ष्य है।राममंदिर पुर्ननिर्माण में डोनेशन नहीं बल्कि सहयोग राशि मांगा गया है।चम्पत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में सहयोग लेने के लिए विहिप कार्यकर्ता हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के अलावा हर राजनीतिक दल के नेताओं के घरों में जाकर संपर्क करेंगे। देश की 55-60 करोड़ आबादी से संपर्क का लक्ष्य है। हर एक से कार्यकर्ता से समयदान की अपील की गई है, तभी 14 जनवरी से 21 फरवरी तक महाभियान का लक्ष्य पूरा हो पाएगा।

Related Post