Latest News

अगस्त्यमुनि विकास खंड के विभिन्न गांवों में महिला तथा बेरोजगार युवाओं हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया


भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अगस्त्यमुनि विकास खंड के विभिन्न गांवों में महिला तथा बेरोजगार युवाओं हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर. सेटी. ने नारी, खतेणा, सतेरा, कुंडा दानकोट, फलासी, चोपता, मलाऊं, क्यूड़ी, खड़पतिया, बज्यूण आदि गांवों के महिला समूह व युवाओं को छह दिवसीय निरूशुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 04 जनवरी, 2021, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अगस्त्यमुनि विकास खंड के विभिन्न गांवों में महिला तथा बेरोजगार युवाओं हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर. सेटी. ने नारी, खतेणा, सतेरा, कुंडा दानकोट, फलासी, चोपता, मलाऊं, क्यूड़ी, खड़पतिया, बज्यूण आदि गांवों के महिला समूह व युवाओं को छह दिवसीय निरूशुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक एस.के.शर्मा व आर. सेटी.के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। छह दिवसीय प्रशिक्षण में आर. सेटी. के प्रशिक्षक वीरेंद्र बर्त्वाल व भूपेंद्र रावत ने स्थानीय स्वरोजगार की संभावना व उद्यमिता विकास, समय प्रबंधन, प्रभावी संचार, मार्केट सर्वे, मार्केटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट सहित उद्यमिता से जुड़े अन्य विषयों पर जानकारी दी। सहायक निबंधक एसबीआई (एडीबी) रोहित कुमार ने बैंकिंग बीमा की जानकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने वर्तमान परिस्थितियों में स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला। आर. सेटी. के निदेशक द्वारा बेरोजगार युवकध्युवतियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार स्वयं का रोजगार स्थापित करने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने स्थानीय, आर्गेनिक उत्पादों की ओर ध्यान देने और आर. सेटी. द्वारा निरूशुल्क चलाए जा रहे प्रशिक्षणों की जानकारी दी। एसबीआई प्रबंधक आर.एस.राणा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, अटल पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर गंभीर सिंह बिष्ट सहित आर. सेटी. से प्रवीन कप्रवान तथा प्रशिक्षण ले रहे जीतेंद्र, अनुराग, भरत सिंह, गीता देवी, सरिता देवी, दुर्गा देवी, दीपा देवी, पुष्पा देवी, ज्योति, कंचन, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे

Related Post