Latest News

गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई हृदयविदारक घटना उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम ही नहीं पराकष्ठा है:चौधरी बिजेंद्र सिंह


पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई हृदयविदारक घटना उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम ही नहीं पराकष्ठा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई हृदयविदारक घटना उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम ही नहीं पराकष्ठा है।श्री सिंह ने कहा कि हमें दुख है कि एक वृद्ध की अंतिम यात्रा में निर्दोष 24 व्यक्तियों की मौत उत्तर प्रदेश सरकार के उन अधिकारियों की कार गुजारी का परिणाम है जिन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर उस निर्माण कार्य को बालू में खड़ा कर दिया।यदि उस 70 फ़ीट की गैलरी का निर्माण मानकों के अनुसार उत्तम श्रेणी का किया होता तो इन 24 व्यक्तियों की मौत से उनके परिवार न उजड़ते।अंत में श्री सिंह ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी भयमुक्त समाज और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशाशन का नारा याद हो तो इस बीस गुने भ्रष्टाचार को रोकें और पूरे प्रदेश के निर्माण कार्य की जांच के आदेश दें।जिससे इस तरह की अप्रिय घटना दोबारा न हो सके।इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री से प्रत्येक परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी देने की मांग की क्योंकि ये हादसा विशुद्ध रूप से सरकार की कार्यप्रणाली का परिणाम है।

Related Post