Latest News

प्रयागराज में कोरोना के बीच माघ मेला में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियों के साथ 13 फायर स्टेशन भी स्थापित किए


तंबुओं के इस शहर में प्रदेश के किसी भी जिले की तरह अलग से डीएम और एसपी तैनात किए जाएंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियों के साथ 13 फायर स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर 14 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला 2020 को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। तंबुओं के इस शहर में प्रदेश के किसी भी जिले की तरह अलग से डीएम और एसपी तैनात किए जाएंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियों के साथ 13 फायर स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा कई सेक्टर मैजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। कोविड-19 के चलते इस बार मेले के दायरे को 4 सेक्टरों में बांटा गया है। आने-जाने वाले पांटून पुल भी 5 की बजाय 3 बनाए जा रहे हैं।माघ मेला 14 जनवरी मकर संक्रान्ति से 11 मार्च महाशिव रात्रि के पर्व तक चलेगा। हांलाकि, कोविड के चलते इस बार मेले का क्षेत्रफल घटाकर 538.34 हेक्टेयर कर दिया गया है और चार सेक्टरों में ही मेला बसाया जा रहा है। 'कल्पवासियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य' माघ मेले में हर साल स्नान पर्वों को मिलाकर करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और पांच लाख के लगभग कल्पवासी और हजारों साधु संत भी शामिल होते हैं। इन्हें कोरोना काल में नियंत्रित करना और सुरक्षित घर वापस भेजना मेला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस बार माघ मेला कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार करवाया जा रहा है |

Related Post