Latest News

केंद्र सरकार से सीरम इंस्टीट्यूट को मिला वैक्‍सीन की खरीद का आदेश, 200 रुपये होगी कीमत


भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होने वाली है।पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका मुहैया कराया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होने वाली है।पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका मुहैया कराया जाएगा।इस बीच देश में अब तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(SII)को भारत सरकार से खरीद आदेश प्राप्त हुआ है।यह जानकारी सीरम इंस्‍टीट्यूट के अधिकारी ने दी है।यह टीका 200 रुपये प्रति शीशी के मूल्य पर उपलब्ध होगा।ज्ञात हो कि पिछले दिनों केंद्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच कोविशील्ड वैक्‍सीन की कीमत कम करने को लेकर बातचीत चल रही थी। सरकार चाहती है कि सीरम इंस्टीट्यूट अपनी कोरोना वैक्सीन की कीमत कम करे,जिससे इसे जल्द से जल्द और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक आसानी से मुहैया कराया जा सके।इसके बाद सरकार ने बीते दिनों कोरोना टीकाकरण की तारीख ऐलान करते हुए बताया कि देश में टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा।

Related Post