Latest News

विश्व में कोरोना संक्रमण नौ करोड़ के पार हुए संक्रमित कई देशों में मिले वायरस के नए स्ट्रेन


विश्व में कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार तक नौ करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या भी 19.44 लाख से अधिक हो चुकी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विश्व में कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार तक नौ करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या भी 19.44 लाख से अधिक हो चुकी है। दुनिया में विभिन्न देशों में संक्रमण के अलग-अलग स्वरूप (स्ट्रेन) सामने आ रहे हैं।'जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी'के रविवार तक के आंकड़ों के अनुसार,पिछले मात्र 10 सप्ताह में दुनिया भर में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं।कोविड-19 संक्रमण के मामले पिछले साल अक्टूबर के अंत में चार करोड़ 50 लाख हुए थे। जबकि उसके बाद मात्र ढाई माह में यह संख्या करीब दोगुनी हो चुकी है।इस बीच अमेरिका में संक्रमण के 2.29 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

Related Post