Latest News

देश को दो और टीके मिलेंगे जल्द, फिर प्रधानमंत्री राज्यों के साथ करेंगे कीमत तय


केंद्र ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की रणनीति को अलग-अलग चरणों में विभाजित किया है।जिससे टीकाकरण की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सके।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की रणनीति को अलग-अलग चरणों में विभाजित किया है।जिससे टीकाकरण की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सके।देश में फिलहाल तो टीके को इमरजेंसी में प्रयोग की अनुमति है। अगले एक महीने में दो और टीका सामने आ रहे हैं जिनमें से एक स्वदेशी जाइडस कैडिला कंपनी का है।दूसरा रूस का स्पुतनिक-5 टिका है।मार्च के पहले सप्ताह तक देश में चार और अप्रैल-मई तक पांच तरह के टीके उपलब्ध होंगे।तब तक देश में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारी और सुरक्षा जवानों को टीका दिया जाएगा।बाजार में कुल सात तरह के टीके उपलब्ध होने के बाद इनकी कीमतों में कमी आएगी तब प्रधानमंत्री राज्यों के साथ मिलकर फिर कीमतों पर विचार करेंगे।

Related Post