Latest News

बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई


राष्ट्रीय पोषण मिषन अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रूद्रप्रयाग 14 जनवरी, 2021, राष्ट्रीय पोषण मिषन अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र गबनीगांव अन्तर्गत पंजीकृत दो गर्भवती महिलाओं ज्योति देवी पत्नी पंकज एवं नीलू देवी पत्नी देवा कुमार की गोदभराई का आयोजन क्षेत्रीय सुपरवाइजर सुधा बंगवाल की उपस्थिति में कोरोना के दृष्टिगत उनके घर जाकर किया गया। गर्भवती दोनो महिलाओ एवं उनके परिजनों को टीकाकरण, गर्भावस्था के दौरान खान-पान, विश्राम सावधानियां सम्बन्धी जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाआंे को केला सन्तरा, इत्यादि फल नारियल, चावल एवं हरी सब्जियां तथा च्वनप्राष का डिब्बा भेंट स्वरूप देते हुए गोदभराई कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के परिजनों सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री बिन्दुवाला, ऊषा, आंगनवाड़ी सहायिका लक्ष्मी देवी उपस्थित रही। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि आंगनवाड़ी केन्द्र अमौथा के अन्तर्गत पंजीकृत गर्भवती महिला रष्मि देवी पत्नी सुभाष सिंह की गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सुपरवाइजर पुष्पा देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती की सास एवं अन्य परिजन तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री अमिता रावत तथा सहायिका सरोज देवी उपस्थित रही। गर्भवती को हरी सब्जियां, फल, नारियल, च्वनप्राष का डिब्बा, भेट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, नन्दा गौरा योजना इत्यादि विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि उक्त के अतिरिक्त परियोजना अन्तर्गत अन्य आंगनवाडी केन्द्रों मवाड़ा बोन्था, तिलवाड़ा, डालसिन्धी, घिमतोली, बरसूडी, बछनी, नौना, मठियाणा, बौठा, खेड़ीक्यार्की, जग्गी काण्डाई, जोला, भराणसैण इत्यादि केन्द्रो के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं हेतु गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Post