Latest News

15 जनवरी से शुरू होगा नए संसद भवन का निर्माण


मकर संक्रांति की रात ढलते ही शुभ मुहूर्त में 15 जनवरी से नई संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से 15 जनवरी से नई संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मकर संक्रांति की रात ढलते ही शुभ मुहूर्त में 15 जनवरी से नई संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से 15 जनवरी से नई संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है।इसका कारण मकर संक्रांति के बाद कोई निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त होना बताया गया है।नए संसद भवन के निर्माण का कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करवा रहा है।सूत्रों का कहना है कि टाटा प्रोजेक्ट ने अपने साजोसामान को निर्माणस्थल पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर दिया है।ताकि केंद्र सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को जल्द शुरू किया जा सके।विगत सोमवार को ही नए संसद भवन के निर्माण के लिए 14 संसदीय विरासत संरक्षण समिति ने अपनी मंजूरी दे दी थी। 971 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा किया जाना है।इस पूरी परियोजना को पूरा करने के लिए केवल दस महीने का ही समय है।योजना के मुताबिक, राजपथ के पुनर्विकास का काम इस साल गणतंत्र दिवस की परेड के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा।94 साल पहले महज 83 लाख रुपये में बने मौजूदा संसद भवन को संग्रहालय बनाया जाएगा और उसके ठीक सामने नया संसद भवन बनेगा।

Related Post