Latest News

उत्तराखण्ड शासन द्वारा भूकम्प से सम्बन्धित टेबल टाॅप अभ्यास एवं आई0आर0एस0 प्रशिक्षण से सम्बन्धित आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण


प्रदेश सहित जनपद के समस्त अधिकारियों को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा भूकम्प से सम्बन्धित टेबल टाॅप अभ्यास एवं आई0आर0एस0 प्रशिक्षण से सम्बन्धित आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 15 जनवरी, 2021, प्रदेश सहित जनपद के समस्त अधिकारियों को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा भूकम्प से सम्बन्धित टेबल टाॅप अभ्यास एवं आई0आर0एस0 प्रशिक्षण से सम्बन्धित आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण दिया गया। जनपद गढवाल से जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी द्वारा वेबिनार के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। वहीं एनआईसी वीसी कक्ष से जनपद आई0आर0एस0 से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अयोजित वेबिनार में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी द्वारा अर्ध रा़ित्र में आये भूकम्प की स्थिति से निपटने हेतु राज्य एवं जनपद स्तर पर खोज एंव बचाव कार्य तथा संचार व्यवस्था वाधित हो जाने पर किस प्रकार आई0आर0एस0 के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित करेगे से सम्बन्धित टास्क दिया गया। साथ ही आपदा की स्थिति से निपटने के लिए समस्त संसाधन को क्रियाशील स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी द्वारा दिये गये टास्क के क्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशो के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित आई0आर0एस0 टीम को तत्काल क्रियाशील किया गया। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि दैवीय आपद की घटना की स्थति में यदि संचार के सभी माध्यम प्रभावित हो जायें एवं तो आई0आर0एस0 से सम्बन्धित सभी अधिकारी अतिशीघ्र स्वतः आपदा परिचालन केन्द्र में उपस्थित होकर अपने अपने कर्तव्यो का र्निवाहन करेंगे। प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक रेडियो अनुप काला, एसई लोनिवि राजेश शर्मा, अ0अ0 लोनिवि अरूण पाण्डेेय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपेश चन्द्र काला, आरटीओ अनीता, डीपीआरओ एमएम खान, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एसीएमओ डा. अशोक तोमर, तहसीलरदार पौड़ी एच एन खंडूड़ी, जल संस्थान से सुनील बिष्ट, फायर से दयाल सिंह, जनपद मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार तथा समस्त आई0आर0एस0 से सम्बन्धित जिलास्तरिय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post