Latest News

सरकारी स्कूलों में नए सत्र से एलईडी, इंटरनेट व प्रोजेक्टर से होगा लैस


बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में नए सत्र से इंटरनेट,एलईडी व प्रोजेक्टर की सुविधा उपलब्ध कराने की ओर तेजी से काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में नए सत्र से इंटरनेट,एलईडी व प्रोजेक्टर की सुविधा उपलब्ध कराने की ओर तेजी से काम किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को रोचक तरीकों से आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया है। कोरोना काल के बाद सरकारी स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई पढ़ने का मौका मिलना शुरू होगा। कोविड-19 दौर में आनलाइन शिक्षा व इंटरनेट के माध्यम से पाठ्य सामग्री बच्चों तक पहुंचाने की प्रक्रिया ने अपनी उपयोगिता साबित की है।इसलिए इस प्रक्रिया को नियमित तौर पर लाने व विद्यार्थियों को इससे जोड़ने की ओर मुहिम चलाई गई है।भारत नेट योजना के तहत हर विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा की जा रही है। प्रोजेक्टर लगभग हर विद्यालय में लगवाए जा रहे हैं। एलईडी की व्यवस्था कराने की शुरुआत कुछ विद्यालयों में की गई है। धीरे से हर विद्यालय को इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा।

Related Post