Latest News

शहीद-ए-आजम गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती गरिमा पूर्वक मनाई गई


शनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की हरिद्वार जिला इकाई के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती गरिमा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद किया गया।

रिपोर्ट  - Allnewsbharat.com

हरिद्वार 26 अक्टूबर ।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की हरिद्वार जिला इकाई के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती गरिमा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर एन यू जी आई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि हमें गणेश शंकर विद्यार्थी जी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए उनके विचारों पर चलकर ही हम पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित कर सकते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं एन यू जी आई उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन नैयर गणेश शंकर विद्यार्थी ने सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अपनी शहादत दी थी वे एक महान क्रांतिकारी थे। प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त शिव शंकर गिरी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी का जीवन अनुकरणीय है ।प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में जो गिरावट आई है उसे गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बताए रास्ते पर चलकर ही दूर किया जा सकता है और पत्रकारिता में उच्च मानदंड स्थापित करके ही हम विद्यार्थी जी को वास्तविक श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। एन यू जे के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थी जी का संपूर्ण जीवन पत्रकारिता के लिए समर्पित था । प्रदेश कोषाध्यक्ष अवधेश शिव पुरी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी महान लेखक थे। प्रदेश सचिव राजेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थी जी के बताएं रास्ते पर चलने का हमें प्रयास करना चाहिए होगा । प्रदेश सचिव राहुल वर्मा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रदेश सचिव धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में एन यू जे ने आज से पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत कई आयोजन किए जाएंगे और एक भव्य आयोजन में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा उन्होंने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी के विचार हर युग में प्रासंगिक हैं। प्रेस क्लब के महासचिव महेश पारीक ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक कालजई पत्रकार थे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी की मिसाल मिलना मुश्किल है। प्रदेश सचिव सुभाष कपिल संदीप शर्मा, संगठन मंत्री ठाकुर शैलेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह मावी, मुदित अग्रवाल आशीष मिश्रा , कुमकुम शर्मा ,अमर सिंह, लव शर्मा , ओम प्रयास ,संजय चौहान ,शमशेर बहादुर ,मयूर सैनी, प्रदीप शर्मा, सचिन सैनी, सचिन कुमार, हरीश कुमार , सुमेश खत्री, नौशाद खान, अनूप कुमार, डॉक्टर धूम सिंह, प्रमोद गिरी, सुनील दत्त पांडे समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

Related Post