Latest News

तिलकेश्वर टिहरी गढ़वाल को "बेस्ट इनोवेटिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ द ईयर" अवार्ड से पुरस्कृत किया


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल को कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल तथा यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल एवं कुंवर राज अस्थाना द्वारा दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

वैज्ञानिक तकनीकी शब्दावली आयोग भारत सरकार, यूकॉस्ट व दिव्य हिमगिरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिमालयी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड 2020 द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिलकेश्वर टिहरी गढ़वाल को "बेस्ट इनोवेटिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ द ईयर" अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट नवाचारों , जिनके द्वारा छात्रों के सीखने की प्रक्रिया में अभूतपूर्व परिवर्तन दिखाई दिया है, के लिए दिया गया है। विदित हो कि देश के हिमालयी राज्यों की शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा हेतु हिमालयी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया था। इसमें प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान एवं शोध संस्थान शामिल थे। इस पुरस्कार की चयन समिति के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र नारायण (पूर्व आईएएस) कुलाधिपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय थे । यह कार्यक्रम देहरादून में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों में संपन्न किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल को कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल तथा यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल एवं कुंवर राज अस्थाना द्वारा दिया गया। शैक्षिक सत्र 2019- 20 में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा फल व विद्यालय में चल रही विभिन्न नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों के अभिनव प्रयासों के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि विद्यालयी शिक्षा में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत होने वाले विद्यालयों में मात्र यही विद्यालय एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय है। यह भी उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है। जो यह दर्शाता है कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालय भी शिक्षा के उन्नयन हेतु सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय को इस पुरस्कार से पुरस्कृत होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ,टिहरी एस पी सेमवाल ,खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर डॉ एस एस नेगी , अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल ने कहा की शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड मिलने पर विद्यालय में उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार हुआ है जो हमें और अधिक अभिनव प्रयासों के लिए प्रेरित करेगा।

Related Post