Latest News

धर्म समाज महाविद्यालय के छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कल


आगरा विश्वविद्यालय की कारगुजारी से विधि के 90% छात्रों को फेल करने पर आक्रोशित विधि के छात्र कल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आगरा विश्वविद्यालय की कारगुजारी से विधि के 90% छात्रों को फेल करने पर आक्रोशित विधि के छात्र कल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। छात्र नेता अमित गोस्वामी ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय ने बिना पूर्व सूचना के ओएमआर से परीक्षा कराई।जिससे आज छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है।इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।छात्र नेता कपिल चौधरी ने बताया जिस प्रकार से आगरा विश्वविद्यालय ने अपने तानाशाह रवैया को दिखाते हुए 90 प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया है।जिससे छात्रों का भविष्य पूरी तरह से बर्बाद करने की योजना विश्वविद्यालय की है। उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।छात्र नेता मोहित चौधरी ने बताया विश्वविद्यालय ने हमारी मांगे अल्टीमेटम के बावजूद अभी तक नहीं मानी है। छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया है।कल से समस्त छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं।यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो दिन प्रतिदिन योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन का रूप बड़ा करते जाएंगे।

Related Post