Latest News

नशा उन्मूलन पहली प्राथमिकताःएस0पी0 मणिकांत मिश्रा


जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त एस0पी0 मणिकांत मिश्रा द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे प्रेस वार्ता की गयी, जिसमें उनके द्वारा नशा उन्मूलन को अपनी प्राथमिकता बताया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त एस0पी0 मणिकांत मिश्रा द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे प्रेस वार्ता की गयी, जिसमें उनके द्वारा नशा उन्मूलन को अपनी प्राथमिकता बताया गया, उनके द्वारा बताया गया कि पाहड़ी जनपदों में क्राइम कम है यहाँ पर क्राइम का बेस नशा है, नशे के प्रचलन पर प्रतिबन्ध हेतु जनजागरुकता बेहद जरुरी है, जनपद पुलिस इस ओर बृहद रुप से लोगों को लगातार जागरुक करेगी, साथ ही नशे के अवैध करोबारियों पर नकेल कसी जायेगी। नशा उन्मूलन के आलावा ह्यूमन ट्रेफिकिंग,साईबर क्राइम व महिला अपराध पर भी उनके द्वारा विशेष फोकस किया एस0पी0 सर् द्वारा बताया गया है कि साईबर क्राईम वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ता जा रहा है, साईबर अपराधी आये दिन क्राईम के नये-2 तरीके ढूंढकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं, इस ओर उनका विशेष फोकस रहेगा, आमजन को साईबर क्राईम के सम्बन्ध में लगातार जागरुक किया जायेगा। साईबर क्राईम के साथ ह्यूमन ट्रेफिकिंग व महिला अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार कार्य किये जायेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा यातायात की समस्याओं के सम्बन्ध मे भी वर्ता कि गयी, उनके द्वारा बताया गया कि ट्रेफिक समस्या आजकल हर जगह बढ़ रही है, परस्थिति के हिसाब से लिमिटेड़ सोर्सेज में ट्रेफिक को मैनेज किया जायेगा। प्रेस कान्फ्रेस में एसपी सर् द्वारा बताया गया कि डीजीपी सर् के विजन पब्लिक पुलिसिंग पर भी विशेष फोकस किया जायेगा, पुलिस जनता की सेवा के लिये है, जनशिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण किया जायेगा जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी कीमत पर वख्शा नहीं जायेगा, पुलिस जनता के लिए 24Hrs तत्पर रहेगी। पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु भी लगातार कार्य किये जायेंगे।

Related Post