Latest News

डी0एम0 व एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा यातायात जनजागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


32वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बस स्टैण्ड उत्तरकाशी पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, द्वारा यातायात जनजागरुकता/सड़क सुरक्षा जनजागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर उत्तरकाशी शहर मे रवाना किया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनाँक 18/01/2021 को जनपद उत्तरकाशी में 32वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बस स्टैण्ड उत्तरकाशी पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, द्वारा यातायात जनजागरुकता/सड़क सुरक्षा जनजागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर उत्तरकाशी शहर मे रवाना किया , उक्त रैली द्वारा उत्तरकाशी बाजार में भ्रमण कर आम जन को यातायात/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में लाउडस्पीकर,फ्लैक्सी बैनर, स्लोगन के माध्यम से जागरुक किया। पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को तीन सवारी, ओवर स्पीड, दोपहिया वाहन मे हेल्मेट का नियमित प्रयोग करने, ओवर लोडिंग, नशे की हालात में वाहन न चलाने,सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियाँ देकर जागरुक किया गया। रैली के दौरान पुलिस व एआरटीओ कर्मियों द्वारा जनता को यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये, साथ ही वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 महामारी के चलते मास्क,सामाजिक दूरी व नियमित साफ-सफाई का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को मास्क भी वितरित किये गये। उक्त अवसर पर दीवान सिंह मेहता, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जितेन्द्र बहादूर,एआरटीओ उत्तरकाशी, हीरालाल विज्लवांण प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन ज्ञानसू, हरीश फर्त्याल, यातायात उ0नि0 उत्तरकाशी सहित पुलिस व एआरटीओ के अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे। 32 वाँ सड़क सुरक्षा माह जनपद में 17 फरवरी 2021 तक जारी रहेगा इस दौरान पुलिस व एआरटीओ कर्मियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सम्बन्ध में लगातार जागरुक किया जायेगा।

Related Post