Latest News

कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय पौड़ी व बेस अस्पताल कोटद्वार में टीकाकरण किया


जनपद में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय पौड़ी व बेस अस्पताल कोटद्वार में टीकाकरण किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 जनवरी, 2021, जनपद में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय पौड़ी व बेस अस्पताल कोटद्वार में टीकाकरण किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है उनके फोन पर मैसेज किया जा रहा है। कहा कि हेल्थ टीम टीकाकरण में तत्परता से कार्य कर रही है, जिन्हे टीका लगाया जा रहा है उन्हें 30 मिनट के लिये आब्जरवेशन में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी टीकाकरण में सहयोग कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएमएस आरएस राणा, डा. अमित रौंतेला सहित अन्य कर्मचारी वैक्सीन टीकाकरण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/नोडल एसीएमओ डा0 जी. एस. तालियान ने कहा कि जनपद पौड़ी के जिला चिकित्सालय पौड़ी एवं बेस अस्पताल कोटद्वार में पोर्टल में पंजिकृत 303 लाभार्थी के सापेक्ष 255 लाभार्थियों (कोरोना योद्धा) को टीका लगाया जा चुका है। उन्होने कहा कि मंगलवार को दो वैक्सीनेशन स्थल संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर एवं एसएडी लक्षणझूला में हेल्थ वर्कर (कोरोना योद्वाओं) का टीकाकरण कार्य शुभारंभ किया जायेगा।

Related Post