Latest News

मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग मित्र समिति की आनलाईन बैठक


मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई के अध्यक्षता में आज जिला उद्योग मित्र समिति की आॅनलाईन बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 जनवरी, 2021, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई के अध्यक्षता में आज जिला उद्योग मित्र समिति की आॅनलाईन बैठक आयोजित हुई। जिसमें संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमिता सदस्यों द्वारा वर्चअल के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गत बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्य प्रगति की जानकारी लेते हएु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दियेे। इसके उपरान्त उन्होने क्रमवार विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की। डेरी, मत्स्य, पशुपालन, नगर पालिका कोटद्वार, स्वर्गाश्रम जोंक, उद्यान विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति को लेेकर अप्रसंता जाहिर करते हुए, तेजी के साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिस हेतु उन्होने एलडीएम को योजना के सापेक्ष बैकर्स के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आदि के आयोजन कर विभाग के ध्वज वाहक योजना, वीरचन्द्र सिह गढ़वाली, वाहन एवं गैर वाहन तथा दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करंे। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य 250 के सापेक्ष 277 स्वीकृत किये गये। जिनमें से 170 लोगों को वितरित किया गया है। अवशेष लाभार्थी को इसी माह में लाभावित करने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंगल विन्डो के तहत आने वाले प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए, समय पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर महा प्रबंधक उद्योग मृत्युजय सिह, एलडीएम पौडी अनिल कटारिया सहित वीडियों काॅफे्रसिंग के माध्यम से जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.एस. नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस. के. सिह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Post