Latest News

कोरोना के सात महीने में दर्ज किए गए आज सबसे कम मामले,137 लोगों की हुई मौत


देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते सात महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटों के दौरान 10 हजार मामले ही सामने आए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते सात महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटों के दौरान 10 हजार मामले ही सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के चलते 137 मौंते दर्ज की गई है, आठ महीने में सबसे कम है। अच्छी बात यह है कि रोजाना आने वाले नए मामलों से तुलना में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 10,064 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 17,411 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं, इस अवधी में 137 लोगों की मौत भी हुई है, जो की आठ महीने में सबसे कम है। देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार 837 हो गया है। इनमें से 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 753 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक महामारी की वजह से 1 लाख 52 हजार 556 लोगों की जान भी जा चुकी है

Related Post