Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट के सारे पोस्ट डिलीट करेगा ट्विटर,हटाये जाएंगे सभी फॉलोअर्स


ट्विटर इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह सबसे बुरे सपनों में से एक हो सकता है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह सबसे बुरे सपनों में से एक हो सकता है कि वह सुबह उठे और उसका एक भी ‘फॉलोअर’ ना हो, लेकिन बुधवार को अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट के साथ यह असल में होने वाला है।ट्विटर ने देश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट को ‘रीसेट’ करने की योजना बनाई है, जिससे इस अकाउंट के सारे ‘फॉलोअर्स’ हट जाएंगे। ‘ट्विटर’ अकाउंट ‘पोटस’ यानी ‘प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स’ को ‘पोटस45’ यानी अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के नाम से संग्रहित (आर्काइव) कर दिया जाएगा। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकल के अकाउंट को भी ‘पोटस44’ के नाम से संग्रहित किया गया था।ओबामा के सारे ‘फॉलोअर्स’ सत्ता हस्तांतरण के बाद ट्रंप को मिले ‘पोटस’ अकाउंट पर बरकरार थे। ट्रंप कार्यकाल के इस अकाउंट के वे ‘फॉलोअर्स’ जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस जैसे प्रासंगिक अकांउट्स को ‘फॉलो’ करते हैं, उन्हें नए अकाउंट को ‘फॉलो’ करने का सुझाव (नोटिफिकेशन) दिया जाएगा। बाइडन का दल इससे खुश नहीं है।

Related Post