Latest News

प्राचीन भीमगोड़ा कुण्ड को अतिक्रमण मुक्त व मरम्मत करने के की मांग


हरिद्वार के कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन दिया इस ज्ञापन मे इन कार्यों को कराऐ जाने की पुरजोर मांग की गयी।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

प्राचीन पौराणिक वेदो मे उल्लेखित महा भारत काल के नारद पुराण मे वर्णित श्री भीमगोड़ा तीर्थ मे दिवारो पर महा भारत काल के चित्र बनाने तथा फर्श की मरम्मत का कार्य के साथ साथ सफाई व्यवस्था अतिक्रमण हटाने टनल (सुरंग की सफाई मे तेजी लाने) एवम पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू कराने को आज पून: श्री देवभूमि रक्षा समिति द्वारा हरिद्वार के कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन दिया इस ज्ञापन मे इन कार्यों को कराऐ जाने की पुरजोर मांग की गयी। श्री देवभूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को अवगत करवाया की यहा पथ प्रकाश व्यवस्था की कमी है, कुन्ड और उसके आसपास काफी अन्धेरा रहता है, कुम्भ मेला निधि से जगह जगह से टूटा उसकी मरम्मत के साथ ही दीवारों पर वाल पेन्टिग के द्वारा महाभारत काल के सुन्दर चित्रों को उकर कर चित्रकारी की जाए। वही रविन्द्र मिश्रा ने कहा सुरंग (टनल) की सफाई मे तेजी लाई जाऐ ताकि समय पर गंगा जल का आगमन कुन्ड मे हो सके ऐसा भी बताया गया की गंगा जी का जलस्तर कम होने तथा सुरंग का मुँह लोक नाथ धाट पर उंचा होने के कारण अभी समस्या का समाधान तथा कुम्भ मेले के ससांधनो से इस तीर्थ के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि कुम्भ 2021मे अधिक से अधिक श्रद्धालुओ का इस तीर्थ पर आगमन हो सके तथा इसकी आरती की व्यवस्था की जाए सफाई तथा अतिक्रमण के कार्यों को करने के लिए सम्बंधित विभागो को आदेशित किया जाए। ज्ञापन देने वालो मे पर्यावरण विद रविन्द्र मिश्रा विनय त्रिवाल समाज सेवी नीरज ममगाई सचिन मोहन मुन्ना लाल बैरागी मनोज विश्नोई कपिल शर्मा जोनसारी मणिक वर्मा आदि उपस्थित रहे‌।

Related Post