Latest News

पौड़ी में रोजगार गारंटी योजना के तहत ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश


कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान कम प्रगति वाले खण्ड विकास अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 जनवरी, 2021, विकास भवन सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बी.पी.डी.पी.) एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के अवसर पर गरूवार को देर साय मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विकास खण्ड वार संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान कम प्रगति वाले खण्ड विकास अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। जबकि द्वारीखाल, कल्जीखाल एवं जयहरीखाल ब्लाक के संबंधित अधिकारी के स्पष्टीकरण तलब करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने रोजगार गारंटी योजना के तहत ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही जड़ी बूटी कृषिकरण एवं ऐरोमेटीक प्लान्ट पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यो में स्पष्टता के साथ तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। लापरवाही की दशा में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। रोजगार गारंटी योजना के तहत 150 दिन के हिसाब से प्लानिंग करने के निर्देश दिये। आजीविका के क्षेत्र में बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए प्लानिंग बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पीडी एस.के. राय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी पी. डी. आर्य, सुमन लता, दिनेश पंत, एस.पी. भारद्वाज सहित अन्य खण्ड विकास अधिकारी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post