Latest News

चमोली में 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को लेकर तैयारियां शुरू


राष्ट्र की स्वतंत्रता व एकता को संरक्षित एवं सुदृढ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की रूप में मनाया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

राष्ट्र की स्वतंत्रता व एकता को संरक्षित एवं सुदृढ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की रूप में मनाया जाएगा। प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला मुख्यालय में समाज के सभी वर्गो को शामिल करते हुए रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी कार्यालयों, उपक्रमों एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ ली जाएगी तथा सुरक्षा बलों द्वारा रस्मी परेड आयोजित कर सलामी भी दी जाएगी। देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता की समान रूप से प्रेरणा हेतु सरदार बल्लभ भाई पटेल की फोटो व संदेश कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Post