Latest News

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने दी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि


आजादी की लड़ाई के सबसे बड़े नायक हैं नेताजी सुभाषचंद्र बोस-पं.अधीर कौशिक

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में देवपुरा स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज समेत कई साधु-संतों और समाजसेवियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके दिखाए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि नेताजी आजादी के सच्चे नायक है। आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो वो नेताजी की ही देना है। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन करके देश के पूर्वोत्तर हिस्से को 1942-43 में ही आजाद करा दिया था। लेकिन दुर्भाग्य से जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था वो नही मिल पा रहा है। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश की आजादी के लिए अथक संघर्ष करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस आजादी की लड़ाई के सबसे बड़े सेनानायक, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। युवा पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र और आदर्शो से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। सुनील प्रजापति ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश के जन-जन के नायक हैं। सभी को देश के वीर शहीदों का सम्मान करने के साथ उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश सेवा में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर विनोद महाराज, भास्कर पुरी महाराज, स्वामी श्याम प्रकाश महाराज, स्वामी रूद्रानंद सरस्वती महाराज, सोमपाल कश्यप , दीपक शर्मा, अमित शर्मा, जेपी बडोनी, नरेंद्र, सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा, आचार्य विष्णु शर्मा, भागवताचार्य पवन किशन शास्त्री और नारायण शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Post