Latest News

चमोलीमें 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया।


मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, हंसादत्त पाण्डे ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलवाई

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली में 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रातः11ः30 बजे जिला क्लेक्ट्रेट प्रांगण में अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार चन्याल व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, हंसादत्त पाण्डे ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलवाई साथ ही नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र व वैच पहनाकर सम्मानित किया गया। वर्चअल माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता तथा मतदान की रिहर्सल आदि आयोजित किए गए। कोविड के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार मतदाता दिवस पर संक्षिप्त समारोह आयोजित किए गए। जनपद में 1 जनवरी 2021 तक कुल 2,94,187 मतदाता हैं बद्रीनाथ विधासभा में 1,01,206, थराली विधानसभा में 1,00,965 व कर्णप्रयाग विधानसभा में 92,016 हैं इस बार 7725 नये मतदाता जुडे हैं इनमें से 3339 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं 11वें मतदाता दिवस की थीम ’’सभी मतदाता बनें, सशक्त, सुरक्षित एवं जागरूक’’ है। जनपद के मतदाता कोई जानकारी चाहते हों इस फोन नम्बर पर 01372-252139 एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं

Related Post