Latest News

भारत ने किया आकाश NG मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में दुश्मनों को करेगा तबाह


एलएसी पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आकाश-एनजी यानि न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

एलएसी पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आकाश-एनजी यानि न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से की गई है।आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है, जिसका उपयोग भारतीय द्वारा उच्च पैंतरेबाजी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाएगा।परीक्षण में इंडियन एयरफोर्स के लिए तैयार किए गए अगली पीढ़ी के इस मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया।DRDO की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है। मिसाइल ने अपने लक्ष्य को ढूंढ निकाला और सटीकता के साथ उसे ध्वस्त कर दिया।मिसाइल का परीक्षण सभी मानकों पर सफल रहा।

Related Post