Latest News

पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे भव्य परेड़


72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी, पुलिस कार्यालय एवं समस्त थाना/चौकियों में किया गया ध्वजारोहण

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे भव्य परेड़ एवं बाल प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन: आज दिनांक- 26/01/2020 को 72 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय की देखरेख मे भव्य/रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति मयूर दीक्षित,जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा परेड़ की सलामी ली गयी तदोपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया, परेड़ का संचालन दीवान सिंह मेहता पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी (1st कमान) द्वारा किया गया परेड की द्वितीय कमान का दायित्व श्याम लाल,उ0नि0स0पु0 पुलिस लाइन उत्तरकाशी वहीं तृतीय कमान का दायित्व श्री हरीश फर्तियाल उपनिरीक्षक यातायात उत्तरकाशी के हाथों में रहा, परेड़ में जिला पुलिस,आर्म्ड़ पुलिस, महिला प्लाटून, आई0आर0बी0, आई0टी0बी0पी0 मातली, व एन0सी0सी0 की टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस उत्तरकाशी, एस0ड़ी0आर0एफ व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया।परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम व द्वतीय स्थान प्राप्त करने वाली टुकडी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर परेड़ के उपरान्त बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस जवानों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बाल प्रतियोगिताओं मे प्रथम,द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महोदय द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर केदार सिंह रावत विधायक यमुनोत्री क्षेत्र, विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक गंगोत्री क्षेत्र, डी0पी0 जोशी सीएमओ उत्तरकाशी, दीपक विजल्वाँण जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य प्रसाशनिक अधि0, विशिष्ठ अथिति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Post