Latest News

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग के तत्वाधान में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शुक्रवार को परिवहन विभाग के तत्वाधान में स्कूली बच्चों की रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 जनवरी,2021, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शुक्रवार को परिवहन विभाग के तत्वाधान में स्कूली बच्चों की रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। शुक्रवार को राजकीय इंटर काॅलेज लंगासू के छात्र-छात्राओं ने लंगासू से जिलासू तक भव्य जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। ताकि पहाड़ों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इससे पूर्व सड़क सुरक्षा विषय पर स्कूल में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और प्रतियोगिता में अब्बल रहे छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग की ओर से पुरस्कार स्वरूप स्कूल बैग प्रदान किए गए। इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्राविधिक निरीक्षक विकास कुमार सहित स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के लिए 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे एक माह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Related Post