Latest News

बीस सूत्रीय कार्यक्रम केउपाध्यक्ष द्वारा चम्बा-मसूरी फलपट्टी में उद्यान विभाग की विभिन्न योजना का स्थलीय निरीक्षण


जनपद टिहरी गढ़वाल के भ्रमण पर पंहुचे राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति (कैबिनेट स्तर) के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया ने शुक्रवार को चम्बा-मसूरी फलपट्टी में उद्यान विभाग की विभिन्न योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी :- जनपद टिहरी गढ़वाल के भ्रमण पर पंहुचे राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति (कैबिनेट स्तर) के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया ने शुक्रवार को चम्बा-मसूरी फलपट्टी में उद्यान विभाग की विभिन्न योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दैरान उन्होंने चोपड़ियालगाव में रामदयाल डबराल के उद्यान में पॉली हाउस में बेमौसमी टमाटर आदि की पौध की क्याइयों का अवलोकन किया साथ ही उद्यान में कीवी, सेब, आड़ू के बागानों एवं सिंचाई टैंक का निरीक्षण करने के दौरान उद्यान विभाग के कार्यो की सराहना की करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से किसानी की आय अवश्य दोगुनी से भी अधिक होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक संबंधित अधिकारी को काश्तकारों से सीधे संपर्क में रहने की आवश्यकता है। ताकि काश्तकार को खाद, बीज, पौध, कीटनाशक दावा इत्यादि समय पर उपलब्ध हो सके। इसके उपरांत उन्होंने काश्तकार खुशीराम डबराल के उद्यान में नई तकनीक पर आधारित पौधरोपण प्रक्रिया के तहत एम-9 रुट स्टॉक सेब के पौधों का रोपण करते हुए कहा कि बागवानी राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओबीसी आयोग राज्य मंत्री स्तर संजय नेगी व बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने भी एम-9 रुट स्टॉक सेब की पौध का भी रोपण किया। मौके पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी ने बताया कि सेब की पौध के रोपण के लिए बागानों में बेड तैयार किये जा चुके है जिसमे हिमांचल से लाई गई उत्तम गुणवत्ता की पौध के रोपण की कार्यवही गतिमान है। कहा कि सेब की एक एम-9 रूट स्टॉक पौध की कीमत 500 रुपए है जिसमें 100 रुपए लाभार्थी अंश व 400 रुपए योजनांश शामिल है। राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ओबीसी आयोग राज्य मंत्री स्तर संजय नेगी, बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, संयुक्त निदेशक बीस सूत्री कार्यक्रम बीसी चंदोला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह, अपर संख्याधिकारी धारा सिंह, खंड विकास अधिकारी चम्बा के अलावा ग्राम प्रधान चौपड़ियाल गांव एवं कई ग्रामीण काश्तकार उपस्थित थे।

Related Post