Latest News

नेशनल खेलों का आयोजन गुरूकुल कांगडी के दयानंद स्टेडियम परिसर में आज से


पंचायत युवा क्रीडा खेल एसोशियेसन (पायका) के तत्वावधान में नेशनल खेलों का आयोजन गुरूकुल कांगडी के दयानंद स्टेडियम परिसर में आज दिनांक 01.02.2021 को आरम्भ हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पंचायत युवा क्रीडा खेल एसोशियेसन (पायका) के तत्वावधान में नेशनल खेलों का आयोजन गुरूकुल कांगडी के दयानंद स्टेडियम परिसर में आज दिनांक 01.02.2021 को आरम्भ हुआ। आगामी तीन दिनों तक चलने वाले नेशनल खेलों मे फुुटबाॅल, हैंडबाॅल, एथलेटिक्स, कब्डडी, बैडमिंटन, आरचरी तथा बास्केटबाॅल, जूडो-कराटें आदि खेलो का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के फिट इण्डिया मोमेन्ट के अन्तर्गत आयोजित नेशनल खेलों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडू, केरला, उत्तराखंड आदि राज्यों के लगभग 250 खिलाडी भाग ले रहे है। नेशनल खेलों का उदघाटन मुख्य अतिथि तथा योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन प्रो0 आर0के0एस0डागर द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन मे उन्होने कहाॅ कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जिसके द्वारा जीवन मे स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार होता है। वैज्ञानिक रूप से यह सिद्व हो चुका है कि स्वस्थ्य जीवनशैली का आधार खेल है। आयोजन समिति के प्रयासो की सराहना करते हुए उन्होने कहाॅ कि एक खिलाडी को खेल के अवसर मिलते रहने चाहिए जिसके लिए खेल विधा से जुडे लोगों को खिलाडियों को अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करना एक सामाजिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पायका के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार परमिन्दर सिंह शेरोका ने कहाॅ कि खेल जीवन मे अनुशासन एवं समर्पित भाव पैदा करते है। जिससे देश के प्रति निष्ठा एवं प्रेकत्रम की भावना को बल मिलता है। विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी तेजपाल देवासी (सीकर) ने पायका के द्वारा खेलों के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पायका के चैयरमेन एवं नेशनल पहलवान भवानी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव करमवीर चैधरी, डाॅ0 अजय मलिक, डाॅ0 शिवकुमार चैहान, सुनील कुमार, राष्ट्रीय सलाहाकार किशन बोहरा, राष्ट्रीय प्रभारी सुमन पारिक, जशबीर देवासी, आरती यादव, नितेश कुमार, नवीन फौगाट (गोलू) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुखविन्दर सिंह द्वारा किया गया। नेशनल खेलों के पहले दिन एथलेटिक्स तथा जूडो-कराटे के इवेन्ट हुए। आयोजन समिति के सदस्य नवीन फौगाट ने बताया कि दिनांक 02.02.2021 को प्रातः 9ः00 बजे से दूसरे दिन के इवेन्ट जिनमे बैडमिंटन तथा कुश्ती के इवेन्ट होगे।

Related Post