Latest News

नई टिहरी-जिलाधिकारी इवा ने टिहरी झील महोत्सव 2021 की तैयारियां का जायजा/स्थलीय निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार साहसिक खेल गतिविधियों में आर्मी, बीएसएफ व आईटीबीपी के द्वारा भी प्रतिभाग किए जा रहा है जो कि बिल्कुल नया और अधबुद्ध कांसेप्ट है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार दोपहर 12:00 बजे कोटी कॉलोनी पहुंचकर टिहरी झील महोत्सव 2021 की तैयारियां का जायजा/स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा आरती स्थल, मुख्य पांडाल, स्टेज, स्टॉल सहित साहसिक खेल गतिविधियों हेतु चिन्हित भूमि/स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार साहसिक खेल गतिविधियों में आर्मी, बीएसएफ व आईटीबीपी के द्वारा भी प्रतिभाग किए जा रहा है जो कि बिल्कुल नया और अधबुद्ध कांसेप्ट है। उन्होंने कहा कि महोत्सव को नेचुरल लुक दिए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत मुख्य पांडाल स्टेज प्रवेशद्वार इत्यादि मैं बुरांश के फूलों इत्यादि से साज-सज्जा की जाएगी। पहाड़ की अधबुद्ध संस्कृति को विश्व पटल पर दर्शाने और लाने के लिए एक नए कांसेप्ट पर कार्य करने जा रहे है जिसके तहत पहाड़ी शैली के घर बनाकर गांव की पूरी संस्कृति व वेशभूषा को दर्शया जाएगा। कहा कि इसमे बद्री गाय, खेत, बड़डू की दाल व भात, बद्री गाय के दूध की चूल्हे पर बनी चाय जैसे आदि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर किसी गाँव की दिनचर्या व गतिविधियों को दर्शया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी को दायित्व सौंपते हुए रूपरेखा तैयार करते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान आर्मी के कमांडर डीडी यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि साहसिक खेलो के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के लिए साइड सेलेक्शन कर लिया गया है जिसमे पैराग्लाइडिंग, पैराडाइविंग, स्काइडाइविंग जैसे करतब के प्रदर्शन के लिए सेनाओं के प्रशिक्षित जवान तैयार है। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि सेनाओं के अधिकारियों/जवानों के लिए भोजन व आवास का प्रबंध प्राथमिक के आधार पर किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के एस नेगी को निर्देश दिए कि मुख्य पांडाल, फूड कोर्ट, स्टॉल, पैगोडा हेतु चिन्हित भूमि के अलावा अन्य स्थानों का समतलीकरण आज से ही प्रारंभ कर दिया जाए, ताकि स्ट्रक्चर निर्माण कार्यो को समय से प्रारम्भ किया जा सके। मौके पर सीडीओ अभिषेक रुहेला, बीडीओ सुनील कुमार, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, एसीएमओ डॉ मनोज के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी व निर्माणदायी/ प्लानिंग कंपनी गंग हो के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे

Related Post