Latest News

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 62,897 गर्भवती को मिला लाभ


पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रुपये।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए घर बैठे करें आवेदन -www.pmmvy.cas.nic.in पर करें ऑनलाइन आवेदन ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रुपये।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए घर बैठे करें आवेदन -www.pmmvy.cas.nic.in पर करें ऑनलाइन आवेदन ।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती के स्वास्थ्य की देखभाल में मदद के लिए एक सराहनीय पहल है ।योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी सिंह ने बताया कि जिले 25 जनवरी 2021 तक 62,897 प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है । 20,126 और महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मार्च तक लाभ दिलाना है । उन्होंने बताया कि जनवरी 2017 से मार्च 2021 तक का लक्ष्य 83,043 निर्धारित तय किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली पात्र महिला क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकतीं हैं । जब महिला की गर्भावस्था 6 माह हो जायेगी,  तब उसके बाद गर्भवती महिला की जांच होगी और उसे दूसरी किश्त 2,000 रुपये की दी जायेगी। बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण और जन्म पंजीकरण के बाद 2000 रुपये तीसरी किश्त के रूप में मिलेंगे ।सभी किश्त सीधे लाभार्थी के खाते में डी बी टी के माध्यम से भेजी जाएगी ।

Related Post