Latest News

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की


रिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे असामाजिक तत्व के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के समस्त डिस्ट्रीब्यूटर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला पूर्ति अधिकारी से मिलकर बताया बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा गैस के वाहनों को रोक कर सिलेंडर तोलने के नाम पर उनके साथ मारपीट गाली गलौज कर उनसे अनावश्यक रूप से परेशान करते है जिस कारण एजेंसी पर काम करने वाले हाकर एवं स्टाफ में भय का माहौल बन गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे असामाजिक तत्व के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है तथा जिला पूर्ति कार्यालय के द्वारा ऐसे असामाजिक तत्व जोकि शहर का माहौल खराब कर रहे हैं उनपर अपने स्तर से समाधान करने का आश्वासन दिया है| एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि ऐसे भय के माहौल में काम करना मुश्किल हो गया है यदि ऐसे असामाजिक तत्वों पर जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन जनपद हरिद्वार कोई कड़ा फैसला ले सकती है एसोसिएशन की ओर से विपिन शर्मा, गायत्री प्रसाद, त्रिलोकी नाथ शर्मा, अजय मनोचा, नंदकिशोर, सुनील कुमार, विवेक कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे

Related Post