Latest News

राकेश राजपूत ने जिला मुख्यालय के नजदीक बुडोगी गांव में सेब की पौध का रोपण किया


राज्य किसान आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) राकेश राजपूत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में किसानों की आय दोगुनी करने के लिये मुख्य रेखीय विभागों कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी-राज्य किसान आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) राकेश राजपूत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में किसानों की आय दोगुनी करने के लिये मुख्य रेखीय विभागों कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा की। इसके उपरांत राजपूत ने जिला मुख्यालय के नजदीक बुडोगी गांव में सेब की पौध का रोपण भी किया। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में अध्यक्ष राज्य किसान आयोग की अद्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं काश्तकारों ने अध्यक्ष जी धरातलीय वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जनपद के काश्तकारों को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सीधे उनके कार्यालय में या पत्र लिखकर अवगत करा सकते है जिसपर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को आपसी समन्वय से उत्पाद की विपणन चैन में सुधार करने के निर्देश दिए है ताकि काश्तकारों को और अधिक मुनाफा मिल सके। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों ने अध्यक्ष राज्य किसान आयोग उत्तराखंड को विभिन्न योजनाओं की धरातलीय स्थिति की जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप सिंह, गोविंद रावत व पशुपालन, कृषि, मत्स्य आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे

Related Post