Latest News

अगले एक सप्ताह तक लोगों को परेशान करेंगी बर्फीली हवाएं, 20 फरवरी के बाद बढ़ेगा तापमान


देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है।दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है।दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है।पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई।अगले एक सप्ताह तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी एक बार फिर बढ़ेगी और बर्फीली हवाएं लोगों को परेशानी बढ़ाएंगी। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ हो गया है।निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज और कल को हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।इस बेमौसम बारिश के दौरान गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।तापमान अगले कुछ दिनों में सात डिग्री तक गिर सकता है।अगले सात से आठ दिन ठंड रहने की संभावना है। लेकिन उतनी कडाके ठंड नहीं होगी, जितनी दिसंबर और जनवरी में थी। दिन में धूप निकलेगी लेकिन सुबह और शाम को ठंडी हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। 20 फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Related Post