Latest News

भारत में कोरोना के खिलाफ चौतरफा लड़ाई, जांच का आंकड़ा 20 करोड़ के पार, 97.19 फीसद हुई रिकवरी रेट


भारत में कोरोना के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई जारी है। देश में टीकाकरण अभियान के साथ साथ कोविड जांच का काम तेजी से चल रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई जारी है। देश में टीकाकरण अभियान के साथ साथ कोविड जांच का काम तेजी से चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड जांच का आंकड़ा 20 करोड़ को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में ही 7,40,794 कोविड जांचें की गई हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार देश में कोविड-19 की जांच के लिए कुल 2,369 प्रयोगशालाएं स्‍थापित की गई हैं जिनमें 1,214 सरकारी जबकि 1,155 निजी लैब हैं।कोरोना के खिलाफ जारी चौतरफा लड़ाई का ही नतीजा है कि संक्रमण के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,713 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक 1,05,10,796 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 97.19 फीसद हो गई है।

Related Post