Latest News

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के साथ-साथ जांच का सिलसिला भी जारी है, कोविड-19 आंकड़ा 20 करोड़


देश में पांच फरवरी तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के साथ-साथ जांच का सिलसिला भी जारी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने शनिवार को कहा कि देश में पांच फरवरी तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें से 7,40,794 नमूनों की जांच अकेले शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान की गई। कोरोना से बचने के उपायों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जांच के कारण कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह आठ बजे से 24 घंटों में कोरोना के 11,713 नए मामले मिलने से अब तक कुल कोरोनावायरस मित्रों की संख्या बढ़कर 1,08,14,304 हो गई। इस अवधि में बीमारी के कारण 95 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर1,54,918 हो गई।

Related Post