Latest News

पौड़ी में राज्य स्तर पर छात्र-छात्राओं की चित्रकला, निबंध एवं कविता की आॅनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की


राज्य स्तर पर छात्र-छात्राओं की चित्रकला, निबंध एवं कविता की आॅनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 फरवरी, 2021, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार संविधान दिवस, 2020 के अवसर पर 09 नवम्बर, 2020 से 20 नवंबर 2020 तक राज्य स्तर पर छात्र-छात्राओं की चित्रकला, निबंध एवं कविता की आॅनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी से 02 छात्राओं ने कविता और चित्रकला में राज्य स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद से 22 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 02 छात्राओं ने कविता और चित्रकला में राज्य स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। आज न्यायालय परिसर पौड़ी गढ़वाल में मा. जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल एस.के. त्यागी द्वारा राज्य स्तर पर कविता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सीमा पंवार स्कूल एम.आई.सी. पौड़ी तथा चित्रकला में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा स्कूल मैसमोर इंटर कालेज पौड़ी को ट्राॅफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य 20 छात्र-छात्राओं को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मा. जिला जज एस.के. त्यागी ने सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी में अलग-अलग प्रतिभाएं छुपी होती हैं और हमारा उद्देश्य आपको कानून से जोड़ना है। कहा कि हमारे क्या अधिकार हैं, उनका पता होना चाहिए। कहा कि इसी तरह जनपद का नाम रोशन करते हुए पढ़ाई भी करते रहे। इस मौके पर मा. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि शुक्ला, मा. सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी इन्दु शर्मा, अध्यापक पी.एस.पंवार, अनुराग सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Post