Latest News

रुद्रप्रयाग में 4 अज्ञात शवो को बेला, रतूड़ा, सारी व पुरानी तहसील के पास से निकाला


जनपद में खोज बचाव कार्य हेतु 04 टीमों का गठन किया गया है। चमोली में हुई भीषण तबाही के चलते जनपद के अंतर्गत चल रहे खोज-बचाव अभियान के तहत 4 टीमों का गठन किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 फरवरी, 2021, जनपद में खोज बचाव कार्य हेतु 04 टीमों का गठन किया गया है। चमोली में हुई भीषण तबाही के चलते जनपद के अंतर्गत चल रहे खोज-बचाव अभियान के तहत 4 टीमों का गठन किया गया है। अलग-अलग स्थानों में तैनात इन टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल व जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी के नेतृत्व में खोज व बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक 04 अज्ञात शवों को निकाला जा चुका है। 04 अज्ञात शवो को बेला, रतूड़ा, सारी व पुरानी तहसील के पास से निकाला गया है। सर्च एंड रेस्क्यू का अभियान निरन्तर जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रविवार को जनपद चमोली में हुई भीषण आपदा के बाद रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों में टीम गठित कर राहत व खोज- बचाव कार्य हेतु तैनात कर दी गयी है। बताया कि सुमेरपुर-रतूड़ा में तैनात रेस्क्यू टीम में फायर सर्विस टीम कमांडर सतीश कुमार के नेतृत्व में अन्य पांच लोग शामिल हैं। तहसीलदार रुद्रप्रयाग श्रेष्ठ गुनसोला की नेतृत्व वाली टीम में चार अन्य सदस्य शामिल हैं। यह टीम नगरासू-रतूड़ा हेतु तैनात की गई है। कोटेश्वर से संगम जवाड़ी बायपास हेतु जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व वाली डीडीआरएफ में अन्य पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। प्रभारी तहसीलदार जखोली मौ0 शादाब के नेतृत्व वाली टीम में उनके अतिरिक्त छह सदस्य शामिल हैं जो रुद्रप्रयाग बाॅर्डर से धारी देवी मंदिर तक खोज बचाव अभियान के तहत रेस्क्यू करेगी। बताया कि उक्त गठित चारों टीमें उनसे संबंधित क्षेत्र हेतु रेस्क्यू कर रही हैं।

Related Post