Latest News

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में कोविड-19 वैक्शीनेशन टीकाकरण किया


जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्शीनेशन टीकाकरण किया गया। इस दौरान राजस्व सहित अन्य विभागों के करीब 120 लोगों को टीका लगाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 फरवरी, 2021, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्शीनेशन टीकाकरण किया गया। इस दौरान राजस्व सहित अन्य विभागों के करीब 120 लोगों को टीका लगाया गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के तहत वैक्शीनेशन का पहला टीका डीडीआरएफ के मुंशी चोमवाल को लगाया गया। सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुए उक्त टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगने से पूर्व व्यक्तियों को सीरियल नं. (टोकन) वितरित किए गए। और इसी के अनुसार टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 वैक्शीनेशन का टीकाकरण कोविड के नियमानुसार किया जा रहा है। बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स निधि सजवाण (सिस्टर) द्वारा वैक्शीनेशन का टीका दिया जा रहा है। उनके सहयोग के लिए डाॅ. निधि शर्मा सहित अन्य सहयोगी साथ दे रहे हैं। उन्होंने लोगों अपील करते हुए कहा कि वैक्शीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित और आवश्यक है, इसलिए जब भी वैक्शीनेशन हेतु उन्हें सूचित किया जाए तो वे अपना वैक्शीनेशन अवश्य करवाएं।

Related Post