Latest News

पौड़ी क्षेत्र के उत्कृष्ट किसानों एवं युवाओं को सम्मानित किया।


प्रदेश के उच्च शिक्षा, मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण मुख्यालय में राठ विकास अभिकरण द्वारा आयोजित स्वरोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। उन्होंने क्षेत्र के उत्कृष्ट किसानों एवं युवाओं को सम्मानित किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 फरवरी, 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा, मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण मुख्यालय में राठ विकास अभिकरण द्वारा आयोजित स्वरोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। उन्होंने क्षेत्र के उत्कृष्ट किसानों एवं युवाओं को सम्मानित किया। जबकि 30 बालिकाओं को गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत 51-51 हजार के चेक तथा करीब 350 काश्तकारों को कृषि उपकरण, बकरी, मुर्गी आदि वितरण किया। मा. मंत्री डॉ रावत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना व स्थानिय निवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है। मंत्री ने कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उसके उपरांत मा. मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण के निर्माणाधीन परिसर का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। मंत्री डॉ. रावत ने आयोजित स्वरोजगार मेले में बेरोजगार युवकों व ग्रामीणों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार संकल्पित है। कहा कि ब्लॉक स्तर पर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी होते रहेंगे। मंत्री ने स्वरोजगार मेले में स्थानीय कृषकों व बेरोजगार युवकों को 10 गाय, 30 परिवारों को बकरियां, 02 परिवारों को मुर्गियां, पोली हाउस तथा कृषि यंत्र वितरित किये। आयोजित स्वरोजगार मेले में लगभग 350 स्थानीय कृषक व बेरोजगार युवक लाभान्वित हुए। साथ ही मंत्री ने 30 कृषको को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किसान सम्मान प्रशस्ति देकर समान्नित किया। आयोजित मेले में पशु मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमे किसानों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से भी समान्नित किया गया। मा. मंत्री ने 30 बालिकाओं को गौरा कन्या धन योजना के तहत 51-51 हजार के चेक वितरित किए। साथ ही कृषि विभाग द्वारा उन्नत किसान के तहत 25 लोगों को प्रोत्साहन तथा बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी कन्या योजना किट वितरण किए गए। इस अवसर पर डीसीबी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, यूसीडीएफ के उपाध्यक्ष मातवर सिंह रावत, थलीसैंण ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री आनंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Related Post