Latest News

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के खिर्सू में रोजगार मेले में बालिकाओं को गौरादेवी कन्या धन के चेक वितरण किये।


श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के खिर्सू में खेल स्टेडियाम में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर क्षेत्र वासियों को विभिन्न विकास योजना की सौगात दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 फरवरी 2021,प्रदेश के उच्च शिक्षा, मंत्री/ क्षेत्रीय विधायक डा0 धन सिंह रावत ने सोमवार को अपने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के खिर्सू में खेल स्टेडियाम में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर क्षेत्र वासियों को विभिन्न विकास योजना की सौगात दी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न विकास परक योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिससे किसान अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार अपना सकें। कहा की खिर्सू ब्लॉक में कॉपरेटिव राठ विकास अभिकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसमें खिर्सू, थलीसैंण, बीरोंखाल तथा पाबौ विकासखंड के काश्तकार शामिल कर लाभान्वित किया जा रहा है। आयोजित स्वरोजगार मेले में करीब 300 से अधिक ग्रामीण किसानों व बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिये कृषि उपकरण, पशुधन गाय, बकरी, मुर्गी, कृषि यंत्र, आटा चक्की, पॉली हाउस, उज्जवला गैस कनेक्सन, बालिकाओं को गौरादेवी कन्या धन के चेक वितरण किये। इसके उपरान्त मा0 मंत्री डा0 रावत नेे चोपड़ा गांव में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत कर ग्रामीणों को 24 लाख की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास कर विकास की सौगात दी।

Related Post