Latest News

‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ योजनान्तर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु ‘मेरु सुपन्यू मेरो लक्ष्य‘ कार्यक्रम


आज विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 10 फरवरी, 2021, विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, वे उनका लाभ लें और साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। कहा कि बालिकाओं को एक ही लक्ष्य के प्रति फोकस करना चाहिए, जिससे कि वे लक्ष्य को हांसिल कर सके। कहा कि लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मेहनत जरूरी है। कार्यक्रम में 25 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व किशोरी किट देकर सम्मानित भी किया। मुख्य विकास अधिकारी ने ‘मेरु सुपन्यू मेरो लक्ष्य‘ कार्यक्रम में बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कहा कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। उन्होंने इसके अलावा बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं। बालिकाओं को उनसे से प्रेरणा लेकर हिम्मत के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपने लक्ष्य को हांसिल करना चाहिए। कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करना है तो उसके लिए लगन व मेहनत जरूरी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विकासखंड में यह कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल ने कहा कि सफलता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना जरूरी है, जिससे उन्हें हर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त होगी और वह अपना लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में भाग लेना चाहिए।

Related Post